मार्निंग वाक पर निकली महिला के गले से 20 ग्राम सोने के चेन व लाकेट झपटकर भाग निकले बाइक सवार दो लोग
बिलासपुर। अपने पति के साथ मार्निंग वाक पर निकली महिला के गले से चेन व लाकेट झपटकर बाइक सवार दो लोग भाग निकले। चेन व लाकेट का वजन 20 ग्राम बताया जा रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार देवनंदन नगर बिलासपुर निवासी शशि शर्मा शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरकंडा में शिक्षक है। वह अपने पति अनिल प्रकाश शर्मा के साथ सुबह 4.15 बजे मार्निंग वाक पर राजकिशोर नगर की ओर जा रही थी। उसका पति अनिल प्रकाश पीछे चल रहा था। महिला रेड बिजली होटल के सामने लिंगियाडीह के पास पहुंची थी कि बाइक सवार दो लोग आए। उनमें से एक युवक बाइक से उतरकर आया और गले में पहने 16 ग्राम चेन व 4 ग्राम लाकेट को झपटकर भाग निकला। उसने शोर मचाई। पत्नी की आवाज सुनकर उसका पति भी वहां भागते हुए पहुंचा, लेकिन तब तक बाइक सवार भाग निकले थे। मामले की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।