बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद ने बहतराई इंडोर स्टेडियम के धीमी गति से चल तहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों से स्टेडियम में लग रहे साउंड इको सिस्टम और एसी लगाने के कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दयानंद ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण होता हुआ पाया गया तो अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। मंथन सभागार में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के अंदर विभिन्न मामलों के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 5 मार्च से शुरु हो रही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उस्लापुर से नेहरू चैक तक हो रहे सड़क चैड़ीकरण कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिये। साथ ही जिला खनिज निधि न्यास से हो रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने लोक सुराज के तहत आये आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों को समय-सीमा के अंदर निपटाएं, जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। कलेक्टर ने रतनपुर कोटा लोरमी मार्ग एवं जयरामनगर मस्तूरी मल्हार जोंधरा लवन मार्ग में भूअर्जन के प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिये। श्री दयानंद ने उज्जवला कनेक्शन वितरण की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुये शिविरों में कनेक्शन वितरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कन्या छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे और फायर फाइटिंग सिस्टम शीघ्रता से लगाने के निर्देश दिये। श्री दयानंद ने पीएचई के अधिकारियों को पेयजल समस्या सुलझाने को गर्मी आने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में तालाब, हैंडपंप आदि सूख गये हैं वहां पर तुरंत पीएचई की टीम जाकर निरीक्षण करें और पेयजल की समस्या दूर करें। बैठक में अपर कलेक्टर केडी कुंजाम, सहायक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दक समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।