मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित था शिविर
बिलासपुर। नगर विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डो में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खासकर स्लम एरिया के नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये बिलासपुर नगर के प्रत्येक वार्ड में प्राथमिक चिकित्सा जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक के साथ-साथ निःशुल्क दवाईयांे का वितरण किया गया। वहीं अपने-आसपास के मोहल्लों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। शिविर में गंभीर बिमारी के व्यक्ति को 10 मार्च को सिम्स परिसर में आयोजित निःशुल्क मेगा शिविर में आने को कहा गया है। मेगा शिविर में ऐसे गंभीर बिमारी से ग्रसित लोगों को स्पेशलिस्ट चिकित्सक के द्वारा उनका गहन परीक्षण कर शासकीय योजनाओं के तहत् उनके हायर सेंटर रिफर कर उनका पूर्ण ईलाज किया जाएगा एवं शासन की योजनाओं का पूरा लाभ हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। स्मार्ट कार्ड, संजीवनी, बाल ह्दय, बाल श्रवन एवं मितानीन योजना एवं अनेकों प्रकार की शासकीय योजना के बारे में जानकारी देकर उसके तहत् बिमार व्यक्ति को ईलाज कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 25 फरवरी से 27 फरवरी तक बिलासपुर शहर के प्रत्येक वार्डो में आयोजित किया गया। भाजपा पश्चिम मंडल के स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना उपचार कराया।
शिविर में भारतीय जनता पार्टी के रमेश लालवानी, एल्डरमेन मनीष अग्रवाल, गुलशन ऋषि, सुशील श्रीवास्तव, सहदेव कश्यप, आनंद दुबे, अजीत सिहं भोगल, सीमा पाण्डेय, राजेश सिंह ठाकुर, सुरेश वाधवानी, किशोर कछवाहा, अभिषेक राम, सुकांत वर्मा, सुखविंद सिंह, सुभाष जैना, अमित चतुर्वेदी, भागीरथी यादव, देवेन्द्र गोस्वामी, कमल जैन, संजीत मिश्रा, हेमंत कलवानी, प्रकाश जिज्ञासी, राजेश पाण्डेय, पिंकी नागवानी, विजय यादव, कलेश्वर सूर्यवंशी, अनुज टंडन, अरूण लस्कर, लक्की बंजारे, लक्ष्मीनारायण कश्यप बबलू, आनंद कश्यप, पंकज श्रीवास्तव, उषा भांगे, संजय गुप्ता, विकास शुक्ला, चंदना गोस्वामी, धु्रव कोरी, सावित्री दुबे, कीर्ति यादव, सीता सूर्यवंशी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।