बिलासपुर। अमेरिका में फंसी शहर की बेटी को वापस लाने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। मंत्री अमर अग्रवाल की पहल के बाद अब जोगी कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस ने भी अमेरिका में फंसी शहर की बेटी निधि को वापस भारत लाने कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। जबकि ऐसे मामलों में राजनीति के बजाय सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए, ताकि शहर की बेटी सकुशल जल्द वापस लौट सके।
आपकों बता दें कि रविवार को नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम अपनों से अपनी बात पर अमेरिका में फंसी वी मेहर निधि को वापस अपने शहर बिलासपुर लाने का आश्वासन दिया था। इसके पश्चात उनसे प्रेरित होकर सोमवार को पूर्व डिप्टी स्पीकर धर्मजीत सिंह की अगुवाई में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष श्रीमती सीमा पांडेय की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिलकर राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में अमेरिका में बंधक बनी निधि को वापस लाने की मांग की थी। जिस वक्त महिला कांग्रेस की पदाधिकारी कलेक्टर से मुलाकात कर रहीं थीं ठीक उसी वक्त पर पूर्व डिप्टी स्पीकर के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रविवार को फेसबुक लाइव कार्यक्रम अपनों से अपनी बात की आठवीं कड़ी में नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने साफ कर दिया है कि निधि की वापसी सुनिश्चित कराने हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसी से प्रेरित होकर जनता जोगी कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने बिलासपुर की निधि को अमेरिका से वापस लाने राष्ट्रपति ने नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जाहिर है इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील मामले को राजनीति के चश्मे से देखने के बजाय सबको मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए।