
अमेरिका में कोरोना का कहर लगातार जारी है, बीते 24 घंटों में 1514 लोगोंं की मौत हुई है जिसके बाद अब यहां मृतकों की कुल संख्या 22 हजार से अधिक हो गई है.
अमेरिका में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। हर गुज़रते दिन के साथ यहां मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 1514 और लोगों की जान गई। जिसके बाद अब यहां मृतकों की कुल संख्या 22 हज़ार से अधिक हो गई है, जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक है। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही अब तक 9385 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी विश्व में सबसे ज़्यादा है। यहां अब तक 5 लाख 55 हज़ार से अधिक लोग इस लाइलाज बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी 50 राज्यों में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।
Source-DD News