बिलासपुर। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते सात खरीददार सहित दस लोगों को पकड़ा। उनके कब्जे से दो कार और 15 बाइक बरामद की गई है। जब्त वाहनों की कीमत दस लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, बीते कुछ समय से बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग एवं कोरबा जिले में अज्ञात गिरोह द्वारा लगातार कार सवार लोगों से मारपीट कर लूटपाट किया जा रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी दीपांशु काबरा व वरिष्ठ एसपी आरिफ शेख ने एएसपी शहर नीरज चंद्राकर के नेतृत्व में सभी थाना व चैकी प्रभारी तथा क्राइम ब्रांच को विशेष दिशा-निर्देश दिया था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तेलीपारा बिलासपुर निवासी नीलेश सोनी चोरी की बाइक व कार बेचने के फिराक में है। सूचना मिलते ही एसपी आरिफ शेख ने एक विशेष टीम तैयार किया। टीम ने नीलेश सोनी को पकड़कर पूछताछ की। पहले तो उसने हीलाहवाला किया, लेकिन वह पुलिस के आगे ज्यादातर तक टिक नहीं पाया। उसने सारी कहानी बयां कर दी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी पवन यादव, अनवर उर्फ जैनूल तथा दो अन्य लोगों के साथ मिलकर लगातार दो-तीन सालों से हिर्री, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव के लोगों का अपहरण कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उसने बताया कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से बाइक की चोरी की जा रही है। अन्य साथियों की तलाश करने पर पवन यादव उर्फ सावन ग्राम डुडगा थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा व अनवर उर्फ जैनूल को पकड़ा गया। सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद उन्होंने पूछताछ में बताया कि हिर्री थाना क्षेत्र से स्वीफट कार के सवार को ओवरटेक कर जबरन कार में भरकर हिर्री से बिलासपुर की ओर ले जाया जा रहा था। रास्ते में ओवरब्रिज के पास पुलिस को देख कार को छोड़कर भाग निकले। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों ने दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर में भी घटना को अंजाम दिया है। वहीं कार व बाइक को अलग-अलग स्थानों में बिक्री किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो कार और 15 बाइक बरामद किया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। इन तीनों के अलावा खरीददार कोटा बिलासपुर के दिनेश साहू, सरकंडा बिलासपुर के संजय उर्फ संजू मनचंदा, सिरगिट्टी बिलासपुर के परमेश्वर पटेल, जांजगीर-चांपा अकलतरा के दिनेश उर्फ बल्लू बंजारे, खोखरा बीरसागरपार के गोपाल बरेठ, सीपत बिलासपुर के उत्तम पटेल व हाटी रायगढ़ नटवर पटेल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।