बिलासपुर /इण्डियन माईनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल एवं माइनटेक सेफ्टी 2017 द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ’’खदानों में सुरक्षित कार्य हेतु नई तकनीक’’ विषय पर22 एवं 23 दिसंबर को दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हाॅटल कोर्टयार्ड मेरिएट में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद एवं एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के रोफेसर पी.के. बानिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुलदीप प्रसाद ने कहा कि खदानों में सुरक्षा के मानकों को पूर्णतः अंगीकार करना आवश्यक है। उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के साथ यह भी आवश्यक है कि खदान दुर्घटनारहित हो। भविष्य में आने वाली कठिनाईयों को समय से समझ कर उचित कदम उठाकर कई दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। नई तकनीक अपनाकर एवं कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर शून्य दुर्घटना लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
संगोष्ठी में 30 माईनिंग कम्पनी के लगभग 120 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी.आर. रेड्डी को ’’लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड’’ से नवाजा गया जो कि श्री रेड्डी के कोल माईनिंग में उनके 37 वर्ष के योगदान हेतु प्रदत्त किया गया। साथ ही वी लक्ष्मीनारायण डिप्टी डीजीएमएस नागपुर डा0 असीम सिन्हा ,डिप्टी डीजीएमएस रांची व्ही.के. सिंह (सीआईएमएफआर) को भी लाईफ टाईम एचीवमेंट से नवाजा गया। यह कार्यक्रम एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के तत्वावधान में आयोजित किया गया।