बिलासपुर/पुलिस ने गोबरीपाट के एक ग्रामीण को 28 लीटर कच्ची शराब के साथ धरदबोचा। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गोबरीपाट निवासी किरणवीर राजपूत 30 पिता गोविंद राजपूत गांव के तालाब किनारे कच्ची शराब बनाता है। मामले की सूचना पर कोटा पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी, तब किरणवीर अपने घर के पीछे तालाब किनारे एक चूल्हा जलाकर शराब बना रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 28 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।