बिलासपुर। गाय नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करने को लेकर एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पचपेड़ी के गंधर्वपारा निवासी शिवशंकर घृतलहरे की गाय 25 फरवरी को घर नहीं लौटी। तब वह गाय को खोजने निकला। वह सूरज घृतलहरे के साथ मोतीलाल के मोहल्ले में गया था। लेकिन गाय नहीं मिली। इस पर मोहल्ले का बैसाखू टंडन उससे गाली गलौच करने की बात कहकर भड़क गया और बैसाखू ने शिवशंकर की पिटाई कर दी। मारपीट से शिवशंकर को चोटें आई है। मामले में पुलिस ने आरोपी बैसाखू के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।