बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने कहा कि दस सालों से बीमारी परोसने वाले मंत्री का लोगों की सेवा का ढोंग करने का अच्छा फार्मूला है। पहले तो मंत्री शहरवासियों को दस सालों तक भरपूर बीमारी परोसते रहे, फिर अब जब लोग कई तरह के बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं तो चुनावी साल में शिविर लगाकर उनका ईलाज कराने किया जा रहा है, लेकिन बिलासपुर की जनता सब समझ चुकी है। वो इस बार मंत्री का फार्मूला नहीं चलने देगी।
शैलेश ने कहा कि हरा-भरा, स्वच्छ और स्वस्थ बिलासपुर एक सीवरेज प्रोजेक्ट के चलते प्रदूषण से भरा बिलासपुर बन गया है। विकास के नाम पर हजारों पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई। विकास तो लोगों को दिखा नहीं, बल्कि विनाश जरूर देखने को मिला। एक सीवरेज प्रोजक्ट के चलते पिछले दस सालों से बिलासपुर में हर रोज लोग घर, सड़क या आफिस में चैबीसों घंटे बीमारी की खुराक गुटक रहे हैं। शहरवासियों के लिए यह परियोजना जानलेवा बन चुकी है। लोग बीमार पड़ पड़कर दिन-रात डाक्टरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को दमा, खांसी, टीबी, कैंसर जैसे ना जाने कई तरह के बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। 10 साल से गढ्ढों से भरे सड़कों पर चल-चलकर लोगों को बैकपैन, चेस्ट पैन जैसे कई तरह के दर्दों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर रखा है। इन दस सालों में एयर कंडीशनर कार में घूमने वाले मंत्री को शहरवासियों का दुख दर्द का अहसास नहीं हुआ। अब जब चुनावी साल में शहरवासियों की वोट देने की बारी आई, तो खुद को शहरवासियों का शुभचिंतक बताने की कोशिश कर रहे हैं। हर वार्ड में स्वास्थय शिविर का ढकोसला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को एक बात याद रखनी चाहिए कि जनता चुनावी साल का फार्मूला समझ चुकी है। जनता जानती है कि हर चुनाव से पहले किस तरह इस चुनाव के पहले भी सड़कों की खुदाई बंद कराई जा रही है। चुनाव के बाद सीवरेज के लिए फिर से सड़कों की खुदाई होगी। पहले सीवरेज परियोजना के लिए होती रही है, अब अमृत मिशन के लिए सड़क खोदी जाएगी। चुनाव के बाद फिर चुनावी चकाचक सड़कें गढ्ढें में तब्दील हो जाएगी। उन्होंने कहा अब स्वास्थ्य शिविर लगाओ या सड़क को चकाचक बनवाने का ढोंग करो, जनता तो बदलाव के मूड में हैं। बिलासपुर के लोगों को धूलभरी जिंदगी से आजादी चाहिए, जो इस बार अपने वोट के माध्यम से आजादी की लड़ाई जीतेंगे।