बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के जिला इकाई बिलासपुर की चुनावी बैठक प्रेस क्लब बिलासपुर में आयोजित की गई। इसमें संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सतीश जायसवाल, प्रेम कुशवाहा, के.के. शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी उपाध्यक्ष ठाकुर बलदेव सिंह, सचिव राजेश माखीजा, उत्तम तिवारी उपस्थिति थे। बैठक में पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी ने बिलासपुर जिला इकाई की घोषणा की।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी द्वारा घोषित बिलासपुर जिला इकाई के अनुसार पुनः जिलाध्यक्ष नीरज माखीजा को बनाया गया तो वहीं जिला महासचिव मो. नासिर बने। इसी तरह कोषाध्यक्ष. चंद्रदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष. संजीव शुक्ला (कोटा ), रियाज अशरफी (सीपत), गोपीनाथ डे (बिलासपुर), बृजपाल सिंह हुरा (तखतपुर), वासित अली (रतनपुर) बनाए गए। इसी तरह जिला सचिव रितेश शर्मा, सतीश यादव, इदरिस अंसारी, हृदेश केसरी, मनीष जायसवाल, सवितेश मुखर्जी तथा कार्यकारिणी सदस्य विजय दीक्षित, सैय्यद रमीज, विकास द्विवेदी, राकेश मिश्रा, ठाकुर विक्रम सिंह, संतोष सोनी, सुशील त्रिपाठी, संतोष शर्मा, ज्योतिभूषण गौर,कृष्णा तिवारी, दिलीप गंगवानी, सालिगराम साहू, सुशील अग्रवाल व राजेश शर्मा बनाए गए। बैठक में प्रमुख रूप से उमेश सोनी, मनीष शर्मा, योगेश्वर शर्मा, क्रांति नामदेव, भूपेंद्र नारायण नवरंग, राकेश खरे सहित घोषित जिला इकाई के पदाधिकारीगण व बहुतायत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए में पत्रकार साथी उपस्थित थे।