बिलासपुर। कुष्ठ रोगियों की सेवा में जीवन गुजारने वाले समाजसेवी दामोदर गणेश बापट और छत्तीसगढ़ी के मूर्धन्य साहित्यकार एवं पत्रकार श्यामलाल चतुर्वेदी का रविवार को अभिनंदन किया गया। लखीराम ऑडिटोरियम में नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल सहित समाज के विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि श्री बापट और श्री चतुर्वेदी को राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री अलंकरण दिया जाना है। इस अवसर पर श्री बापट ने सभी से कुष्ठ रोगियों के लिए े काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों को अपनेपन की आवश्यकता होती है। उनसे दूर न भागें, बल्कि उनकी सहायता करें। साहित्यकार एवं पत्रकार श्यामलाल चतुर्वेदी ने कहा कि अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा को आगे बढ़ाने में उन्होंने पूरी कोशिश की और अब ये काम आम जनमानस को भी करना है।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि उनके पूरे जीवन में उन्हें लोगों से भरपूर प्यार और स्नेह मिला। इसके लिए वे सबके आभारी हैं। इस अवसर पर मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि श्री बापट ने कुष्ठ रोगियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। जिन कुष्ठ रोगियों से समाज दूर भागता था, उनके बीच में रहकर और उनकी सेवा करके श्री बापट ने समाज को जागरूक करने का काम किया। जांजगीर-चांपा जिले में उनके आश्रम में जाकर कुष्ठ रोगियों के प्रति उनका स्नेह और सेवाभाव देखेते ही बनता है।
श्री अग्रवाल ने श्री श्यामलाल चतुर्वेदी को छत्तीसगढ़ी व्याकरण और भाषा का मूर्धन्य साहित्यकार बताते हुए कहा कि उनके जैसा साहित्यकार पाकर छत्तीसगढ़ के सभी लोग अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं। श्री चतुर्वेदी की प्रत्येक रचनाएं कालजयी हैं। खासकर छत्तीसगढ़ी भाषा को उन्होंने जन-जन तक पहुंचाने में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। श्री चतुर्वेदी ने पत्रकारिता में सकारात्मकता को बढ़ावा दिया। पत्रकारिता के दौरान उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया और समाज को जागरूक किया। नगर निगम बिलासपुर द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महापौर किशोर राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद लखनलाल साहू, संभागायुक्त टीसी महावर, कलेक्टर पी दयानंद, एसपी आरिफ शेख, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चैबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।