बिलासपुर। विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न रोगों का उपचार करने विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा चेकअप किया जाएगा। वहीं किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होने की आशंका पर शासन की योजना के तहत उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। यह शिविर सामान्य एवं गंभीर इलाज के लिए आयोजित किया गया है।
जोन प्रभारी मनीष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सहदेव कश्यप, मंडल महामंत्री अजीत सिंह भोगल व मंडल महामंत्री आनंद दुबे ने बताया कि शहर के वार्ड क्रमांक 1 एवं 3 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नर्मदा नगर सामुदायिक भवन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कुशवाहा समाज भवन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। वार्ड क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 5 व वार्ड क्रमांक 6 में शिविर का आयोजन सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन, वार्ड क्रमांक 8 एवं वार्ड क्रमांक 9 में शिविर का आयोजन मिनी बस्ती स्थित महंत बाड़ा, वार्ड क्रमांक 7 व वार्ड क्रमांक 10 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तिलक नगर सामुदायिक भवन में दिनांक 27 फरवरी को तथा इसी दिन वार्ड क्रमांक 11 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रियदर्शनी नगर सामुदायिक भवन में होगा। सभी शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। वार्ड एवं मोहल्ले के लोगों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया गया है।