बिलासपुर। बिल्हा के वार्ड नंबर 4 में निवासरत एक शिक्षक के मकान में घुसकर चोरों ने मोबाइल सहित आठ हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया। मामले में बिल्हा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बिल्हा के वार्ड नंबर 4 निवासी अशोक कुमार शर्मा शासकीय सूरजमल हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक है। रविवार की अलसुबह करीब 5-6 बजे उसकी पत्नी श्रीमती संतोषी शर्मा नींद से जागकर बाहर साफ-सफाई कर रही थी। जबकि शिक्षक शर्मा घर के भीतर सो रहा था। इसी दौरान चोरों ने घुसकर चार मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आठ हजार रुपए नगद को पार कर दिया। नींद से जागने के बाद मोबाइल सहित अन्य सामान न पाकर सभी परेशान हो गए। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद उसने थाने पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
——-