त्रिपुरा /चुनाव आयोग ने छह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्रो पर सोमवार को पुनर्मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिन सीटों के लिए पुनर्मतदान कराए जायेंगे,उनमें धनपुर निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है। धनपुर सीट के लिए मुख्यमंत्री माणिक सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विप्लव कुमार चुनाव मैदान में हैं।
हालांकि इन क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्रो पर पुनर्मतदान कराने की किसी भी राजनीतिक दल ने मांग नहीं की है लेकिन चुनाव आयोग ने गत 18 फरवरी को हुए चुनाव में मतदान के दस्तावेजों में विसंगतियां पाए जाने पर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तरणीकांत को इन जगहों पर पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
चरियालम(सुरक्षित) सीट पर 12 मार्च को चुनाव होगा। इस सीट के लिए पूर्व निर्धारित चुनाव तिथि से पांच दिन पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार का निधन हो जाने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था।