बिलासपुर। हसदेव जन पदयात्रा के समापन में शामिल होने त्रिलोक संग बेलतरा के कांग्रेसी पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और छग प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा 10 दिन पूर्व मेंद्रा कोरिया से निकाली हसदेव जन पदयात्रा का समापन जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत ग्राम देवरी केरा में हुआ।
समापन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल कार्यकारी अध्यक्ष द्वय रामदयाल उइके व डॉ, शिव डहरिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं दर्जनों विधायकों ने शिरकत की। इस दौरान बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। इसमें प्रमुख रूप से ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, अरविंद शर्मा, राधेश्याम तम्बोली, राजेश सिंह, मोहसिन खान, राहुल गोरख, कामता वर्मा, वीरेंद्र भारत, प्रतीक तिवारी, सोनू सिंह ठाकुर, सुदीप पटेल, शीतल दास, कृष्णा श्रीवास, धर्मेंद्र मरावी, चंद्रप्रकाश केशरवानी, प्रकाश कमल सेन, पवन सिंह, धनसिंह पप्पू आदि शामिल है। इस कार्यक्रम के पश्चात चांपा में इंटक की रजत जयंती में भी त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल हुए।