
दुबई से लौटने की जानकारी छुपाने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल इन दोनों को क्वारंटाइन में भेजा है.
भिलाई : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में पुलिस सख्त हो गई है. भिलाई में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विदेश यात्रा के बारे में जानकारी छुपाने पर एफआईआर दर्ज कर ली है. दोनों ने विदेश से लौटने की जानकारी पुलिस से छुपाई.
मामला भिलाई के खुर्सीपार थाने का है. खुर्सीपार थाने एरिया के इमरान अहमद अनसारी और खुर्शीद आलम अनसारी 11 मार्च को दुबई से लौटे हैं. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के तहत विदेश से लौटने पर 14 दिन के लिए इन्हें क्वारंटाइन रहना था. लेकिन दोनों ने प्रशासन से अपनी विदेश यात्रा के बारे में जानकारी छुपाई और घर पहुंच गए.
बाद में क्षेत्र के कुछ सतर्क लोगों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोरोना ओपीडी में भेज दिया. साथ ही दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270, 271, 188 और 34 तथा महामारी अधिनियम, 1897 की धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और बाकी की कार्रवाई क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद होगी.
पुलिस ने लोगों से ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने कि हिदायत दी है और अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की चेतवानी भी जारी की है. इन धाराओं के तहत छह महीने से लेकर दो साल तक की कैद का प्रावधान है.