
बिलासपुर। नेट और स्मार्टफोन का चलन बढ़ने से कई लोगों ने इसे अपराध करने का सशक्त माध्यम बना लिया है। ऐसे ही एक मामले में इलाहाबाद के युवक ने पहले कॉलेज की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, फिर उसकी आबरू से खेला। इसके बाद उसने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।