
राजनांदगांव।covid-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश व समाज मे गंभीर स्थिति पैदा हो गई है,जिसके मद्देनजर अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ जनप्रतिनिधियों भी तन-मन-धन से अपनी सहभागिता देते नजर आ रहे है इसी क्रम में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने अपने एक माह का मानदेय एक लाख दस हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा की है।
कोरोना संक्रमण से समाज ले समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न होगई है जिससे लड़ने ले लिए विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू द्वारा यह सहयोग दिया गया है, व समस्त आम नागरिकों से अपील की है सभी विभाग अधिकारी कर्मचारी इस संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे है । इसी तरह आम नागरिक भी एक-दूसरे का सहयोग करें और अपने घरों से न निकले,इस तरह कोरोना वायरस से लड़ने में आम जनता अपना सहयोग प्रदान करें सभी के सहयोग से ही इस कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है।।