लॉकडाउन के दौरान मंगला चौक में बेवजह घूम रहे युवकों पर पुलिस ने की सख्ती, उठक-बैठक करवाई,देखिए VIDEO
बिलासपुर। कोरोना के खौफ के चलते राज्य सरकार ने लॉक डाउन घोषित किया है। इधर प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन की अपील की है। इसके बावजूद भी लॉकडाउन के पहले दिन शहर में सड़कों पर लोग बेवजह घूमते दिखाई दिए।
इसके बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक में लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने सड़क पर बिना कारण घूम रहे लोगों को रोका और उन्हें उठक-बैठक भी करवाई। कोरोना को लेकर जिले में कई जगह बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। बिलासपुर एसपी ने कहा कि हमें लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना है सिर्फ आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकले और बिना कारण के सड़क पर ना घूमें।
