
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े एलान किए. उन्होंने कहा कि इस वक्त जब लॉकडाउन चल रहा है आपका इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए स्वागत है. उन्होंने कहा कि मैं रेगुलेशन और कंप्लायंस के बारे में मैं बात करूंगी. सबसे पहले इनकम टैक्स से जुड़े मसलों के बारे में मैं बात करूंगी.
उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी, इनसॉल्वेंसी कोड, फिशरीज सहित कई मसलों से जुड़े सरकार के कदमों के बारे में आपको बताया जाएगा. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए रिटर्न भरने की तारीख 30 जून की जा रही है. इसके अलावा देर से रिटर्न भरने पर ब्याज की दर 12 की जगह 9 फीसदी होगी. पहले इसकी अंतिम तारीक 31 मार्च थी.
आधार से पैन लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून की गई है. टीडीएस की डिपॉडिट के लिए डेट नहीं बढ़ाई गई है, लेकिन ब्याज की दर 18 की जगह घटाकर 9 फीसदी कर दी गई है. विवाद से विश्वास स्कीम की तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है.
एसटीटी, सीटीटी रिटर्न दाखिल करने की तारीख भी बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है. मार्च और अप्रैल और मई के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून की जा रही है. 5 करोड़ से कम टर्नओवर वाली कंपनियों को लेट फाइन नहीं देना होगा. 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए लेट फीस 9 फीसदी की दर से लगेगी. इसे 18 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी किया गया है.
विवाद से विश्वास स्कीम का फायदा उठाने वाले करदाता अब 30 जून तक अपना भुगतान कर सकते हैं. कंपनियों को बोर्ड मीटिंग के लिए भी 60 दिन की राह दी गई है. स्वतंत्र निदेशकों के बोर्ड मीटिंग में शामिल नहीं होने को उल्लंघन नहीं माना जाएगा.
एनआरआई को भी राहत दी गई है. उनके लिए साल में 183 दिन विदेश में रहना जरूरी होता था. इस साल के दौरान उन्हें इस नियम से छूट मिलेगी. नई कंपनियों को भी जरूरी डिक्लेरेशन के लिए एक साल का समय दिया गया है.
इनसॉल्वेंसी बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के मामले में भी राहत दी गई है. इसमें डिफॉल्ट की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है. हालात आगे भी खराब रहे तो आईबीसी को निलंबित कर देंगे.
तीन महीने तक डेबिट कार्ड से किसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. बैंक के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस के नियम से भी छूट दी जा रही है. इसका मतलब है कि लोग किसी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे. डिजिटल ट्रेड के लिए भी बैंक चार्जेज को घटाया गया है.