
बिलासपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युद्धस्तर पर किये जा रहे प्रयासों की कड़ी में बेघर लोगों के निवास व भोजन की व्यवस्था जिले के रैनबसेरों और रेलवे परिक्षेत्र में करने का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग द्वारा जारी आदेशानुसार बेघर, अ-रहवासी लोगों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निकायों के माध्यम से रैन बसेरा में की जायेगी। रेलवे परिक्षेत्र में यह व्यवस्था रेलवे के माध्यम से की जायेगी। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने सम्बन्धित अधिकारियों से दिया है।