आप के दो विधायकों को जेल भेजे जाने का विरोध, लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन……
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को जेल भेजे जाने के विरोध में आज बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने अपने ज्ञापन में कहा है केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली सरकार को बदनाम एवं प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ आप द्वारा पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सरकार पर एलजी व मुख्य सचिव के द्वारा षड्यंत्रपूर्वक तरीके से आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। केंद्र की दमनकारी नीति की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर भारी पुलिस बल भेजकर छापामारी व पूछताछ की कार्यवाही की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराना चाहती हैं और इस दुर्भावना से लगातार षड्यंत्र कर रही है।