बिलासपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर TODAY जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे बिलासपुर के शांति नगर स्थित शिवम रेसीडेंसी सोसायटी में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।शिवम रेसीडेंसी के लोग ठीक शाम 5 बजे अपनी बालकनी में खड़े हो गए। किसी ने शंखनाद किया तो कोई ताली और थाली बजा रहा था। इस महिलाओं ने गायत्री मंत्र का जाप भी किया।
शाम ठीक पांच बजे सोसायटी में रहने वाले लोग अपनी बालकनी में आ गए और शंख, घंटे, तालियां और सीटियां बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का बिगुल बजाया।
बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए लोगों से अपने घरों में ताली और थाली बजाने की अपील की थी।
