
लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री लेने में नहीं होगी परेशानी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने निर्देशित किया है कि राशन दुकान, मेडिकल स्टोर और जनरल स्टोर सुचारू रूप से नियमित खुलेंगे, ताकि लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वो किसी किस्म की अफवाहों पर भरोसा ना करें और दुकानों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ करने से बचें।
उन्होंने कहा है कि सिर्फ गैर जरूरी दुकानें ही बंद रहेंगी। राशन, मेडिकल स्टोर, एवं अन्य जरूरी दुकानों पर कोई पाबंदी नहीं होगी। कोई भी इस तरह की अफवाह फैलाए या कोई भी दुकानदार सामान्य दामों से ज्यादा कीमत मांगे तो कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही होगी।