
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की चौथी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बिलासपुर इंटरसिटी किंग कोड में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन का निर्माण हुए 1 वर्ष बीत रहा है और नियमों के मुताबिक यह चौथी बैठक है।इसके पूर्व पहली तीन बैठक राजधानी रायपुर में हुई /आज की बैठक बिलासपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित है इसलिए पहला निर्णय जिला संभाग में खाली पड़े अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर हुआ और सर्वसम्मति से साथी शशांक दुबे को संभागीय अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई /
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 24 जिलों में संगठन का विस्तार हो चुका है और लगभग 13 सौ पत्रकार संगठन से जुड़ चुके हैं /1 साल के दौरान विधानसभा, लोकसभा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच भी संगठन ने अपनी गति को बनाए रखा /
संगठन के प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ने प्रदेश अध्यक्ष को कुशल नेतृत्वकर्ता बताते हुए कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के विषय में संगठन ने गंभीरता से काम किया है तथा सरकार की बनाई गई व्यवस्थाओं में अपने लिखित विचार व सुझाव प्रस्तुत किए हैं /अधिमान्यता, कल्याण कोष, पहचान पत्र, स्वास्थ्य आदि के विषय में संगठन हमेशा अपने साथियों की मदद के लिए तैयार है/ उन्होंने बिलासपुर इकाई के द्वारा निकट भविष्य में किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के भी प्रस्ताव के रूप में लेकर अनुमति प्रदान की /