
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ने 18 मार्च को अपनी कार्यसमिति की बैठक के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार निर्मल माणिक को सम्मानित किया /उन्हें यह सम्मान उनकी दीर्घकालीन सेवाओं को मध्य नजर रख कर दिया गया /कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल राज्य के Advocate General सतीश चंद्र वर्मा ने सम्मानित किया /संयोगवश लगभग साल भर पूर्व महाधिवक्ता कार्यालय के एक अनौपचारिक कार्यक्रम में महाधिवक्ता महोदय ने निर्मल माणिक को सम्मानित किया था /आज मंच बदला था /कार्यक्रम पत्रकारों की ट्रेड यूनियन का था /सम्मान देने वाले हाथ एजी के थे / प्रदेशभर से आए पत्रकारों के बीच अपने ही पत्रकार साथी का सम्मान करतल ध्वनि के बीच हुआ /
मुख्य अतिथि वर्मा ने पत्रकारों के काम को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि आज के डिजिटल फॉर्म में पत्रकारिता का काम करना और कठिन होता जा रहा है इस कारण पत्रकारों को अंगुली चलाने के पूर्व यह समझना चाहिए कि उनकी छोटी सी गलती किसी दूसरे का बड़ा नुकसान कर सकती है /समाचार लिखे तथ्यों को जांच परख कर विश्लेषण के साथ तथ्यात्मक तरीके से प्रस्तुत करें /
मुख्य अतिथि ने कहा कि जनमानस में अभी भी छपे हुए समाचार के प्रति विश्वसनीयता बची है /
इसी अवसर पर दो दशक से लगातार देवराज अखबारों के बंडल उतारकर उन्हें गंतव्य तक भेजने वाले भून्नू सिंह का भी सम्मान किया गया /अखबारों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में हाकर वर्ग की भूमिका को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता /
ट्रेड यूनियन होने के कारण छत्तीसगढ़ वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इस तथ्य को हमेशा याद रखते हैं /
कार्यक्रम में बिलासपुर के महापौर ने भी प्रदेशभर से आए हुए पत्रकारों को होली की बधाई दी और उन्हें उनके चुनौतीपूर्ण कार्यों को ईमानदारी से निभाने के लिए शुभकामनाएं दी।