
बिलासपुर । शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिले में संचालित सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, बालक, बालिका छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं का 31 मार्च 2020 तक के लिये अवकाश घोषित किया गया है और सभी छात्रावास, आश्रमों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षकों और प्रयास आवासीय विद्यालय छात्रावास रमतला के प्राचार्य को निर्देशित किया है।