
बिलासपुर: 15 मार्च को आजाद समाज पार्टी का गठन हो गया /एएसपी अब एक विचार नहीं वास्तविकता है।सामाजिक आंदोलन के लिए भीम आर्मी अपनी गतिविधियां करती रहेगी जबकि आजाद भारत पार्टी राजनीतिक विषयों पर खुलकर काम करेगी और सत्ता तक पहुंचने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सेदार बनेगी /पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने अब उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं /छत्तीसगढ़ से कई लोग नोएडा के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे /उन्होंने भी बताया कि शीघ्र ही हिंदी भाषी क्षेत्रों में राजनीतिक दल का विस्तार किया जाएगा। शिक्षा, न्याय और चिकित्सा को आधार बनाकर राजनीतिक गतिविधियां चलाई जाएगी /सभी नागरिकों को संविधान में उल्लेखित अधिकार मिले यह सूत्र वाक्य होगा। राजनैतिक दल बनेगा इस बारे में हमने तारीख और स्थान पहले ही बता दिए थे /जिसमें स्थान तो परिवर्तन करने की खूब कोशिश की गई तथा सोशल मीडिया में तारीख को लेकर भी बयान बाजी होती रही जिस पर आजाद पार्टी के नेताओं ने इस हरकतों को विरोधियों की चाल बताया /उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों का डेटाबेस तैयार हो रहा है और शीघ्र ही हम सड़कों पर वास्तविक रूप से नजर आएंगे /नीला अंबर जिस तरह से किसी के साथ भेदभाव नहीं करता ,वैसे ही पार्टी का नीला झंडा हर उस नागरिक के लिए है जो समतावादी समाज की संरचना के लिए तैयार है।