
रायपुर/माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में आज राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, बुक कीपिंग एण्ड एकाउन्टेंसी, क्राप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, रिस्टल लाइफ एण्ड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एण्ड फर्स्ट एड (शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा), नवीन पाठ्यक्रम – राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई।
परीक्षा में पंजीकृत दो लाख 72 हजार 729 परीक्षार्थियों में से दो लाख 68 हजार 891 शामिल हुए। परीक्षा में 3 हजार 838 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। मण्डल के पोर्टल पर आज तीन नकल प्रकरण की सूचना प्राप्त हुई है। सभी स्थानों पर परीक्षा संचालन संतोषजनक पाया गया।