
बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र में शराब की बाढ़ आ गई है। शासन-प्रशासन की उदासीनता से शराबखोरी बढ़ रही है। इसके चलते खासकर घर की महिलाएं बेहद परेशान हैं। आज एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने तखतपुर टीआई को हटाने की मांग की। वहीं शराब बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
आपकों बता दें कि जब से सरकार ने शराब बिक्री का जिम्मा अपने हाथ में लिया है, तब से शराबखोरी और बढ़ गई है। आज तखतपुर क्षेत्र से एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने तखतपुर थाना के टीआई को हटाने और शराब बेच रही महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस आशयक का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि वो शुरू से ही शराबबंदी के पक्ष मे है। समय-समय पर शराबखोरी के खिलाफ जोर-शोर से आवाज भी उठाई है। इसके बावजूद लोगों को आसानी से शराब मुहैया हो जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव तखतपुर के पांडा कांपा में दो घरों में कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। इसकी शिकायत हमने नजदीक के थाने पर दी थी, जहां के थाना प्रभारी के द्वारा खानापूर्ति कर दी गई। ग्रामीणों ने टीआई पर मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ने का आरोप भी लगाया है। इधर, गांव में शराब आसानी से मिल जाने के कारण शराबखोरी की प्रवृत्ति बढ़ गई है। शराब की वजह से आए दिन झगड़े मारपीट जैसा माहौल बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि तखतपुर थाने के प्रभारी ने कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए उनसे पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है। इसकी शिकायत हमने अर्चना झा एएसपी ग्रामीण से की है। वहीं तत्काल कारवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है।