धनबल के दम पर प्रशासन को दे रहा था चुनौती

जांजगीर-चांपा। (रिपोर्टर) – विगत दिनों 8 फरवरी 2018 को सक्ती तहसीलदार बी.एक्का के द्वारा सक्ती थाना में सक्ती तहसील के अंतर्गत ग्राम पोरथा, डोंगिया स्थित भूमि के संबंध में झूठा आरोप पत्र प्रस्तुत करने के आरोप में स्टाम्प वेंडर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सक्ती के संयोजक जगदीश बंसल नत्थूराम सतनामी व मौजेलाल सतनामी के विरूध्द शासन को 220000 का चुना लगाने एवं झूठा शपथ-पत्र के पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर थाना प्रभारी सक्ती द्वारा धारा 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था जिसमें 14 दिवस पश्चात सक्ती निवासी चर्चित स्टांप वेंडर जगदीश बंसल को जिला पुलिस की टीम ने तड़के सुबह 3:30 बजे उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया जगदीश बंसल की गिरफ्तारी की खबर सुबह से ही पूरे शहर में आग की तरफ फैली एवं लोग थाना के सामने कचहरी चौक के पास जमा होने लगे
बेखौफ होकर शहर में घूम रहा था 420 का आरोपी
सक्ती निवासी जगदीश प्रसाद बंसल पिता राम फल ने अपने धन बल का गुरुर लेकर जहां पूरे प्रशासन से लड़ने पर आमादा हो गया था वही वह बेखौफ होकर शहर में घूम रहा था 420 प्रकरण में आरोपी जगदीश बंसल के सरे राह शहर में घूमने से जहां कई तरह की चर्चा व्याप्त थी वही इससे उसका हौसला दिनों दिन बढ़ते जा रहा था
एसडीएम सक्ती पर झूठा आरोप लगाने एवं आत्मदाह की धमकी देना पड़ गया महंगा
चर्चित स्टांप वेंडर जगदीश प्रसाद बंसल अपने बचाव के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाते हुए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इंद्रजीत बर्मन के ऊपर 5 लाख मांगे जाने का आरोप लगाया था एवं बाद में इसके द्वारा मानसिक प्रताड़ना का हवाला देकर एसडीएम के विरुद्ध शिकायत करते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई थी जन चर्चा है कि एसडीएम के ऊपर झूठा आरोप लगाने वाले जगदीश प्रसाद बंसल के लिए यही दोनों कारण महंगे पड़ गए एवं पुलिस ने उसे उसके घर से ही दबोच लिया
मुक्तिधाम संरक्षण समिति के द्वारा भी की गई थी शिकायत
ज्ञात हो कि सक्ती में नागरिकों ने मुक्तिधाम संरक्षण समिति बनाकर सक्ती के मुक्तिधाम को भी जगदीश बंसल के द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा किए जाने को लेकर शिकायत की थी वही उन्होंने डोंगिया मामले में गिरफ्तारी से बचाने के लिए जिला पंजीयक के ऊपर आरोप लगाया था जिसमें बताया गया कि आरोपी जगदीश बंसल ,नत्थूराम व मौजे लाल शासन को खुली चुनौती देते हुए सरेआम घुम रहे है व जिला पंजीयन अधिकारी उषा साहू मामले की संगीनता को जानते हुए भी वास्तविक दस्तावेज प्रदाय करने में कोताही बरत रही है । उक्त प्रकरण में सक्ती निवासी जगदीश बंसल पिता रामफल बंसल क्रेता तथा विक्रेता नत्थूराम, गौतम सतनामी (निवासी डोंगिया पोरथा) द्वारा झूठा घोषणा पत्र के आधार पर जमीन खरीदी बिक्री करके शासन को 220000 रूपये की क्षति पहुंचाई है । उक्त भूमि शासकीय भूमि है तथा मरघट से लगी हुई भूमि है । स्टाम्प वेंडर जगदीश बंसल के ऊपर सक्ती के मरघट भूमि ख.नं. 1213 पर भी विगत एक माह पूर्व सीमांकन जांच में बेजाकब्जा पाया गया था । जिसकी भनक ग्रामवासियों मुरली राठौर, सुदर्शन एवं अन्य को होने पर समस्त ग्रामवासियों ने एस.डी.एम. सक्ती से ग्राम डोंगिया के ख.नं. 390/2 रकबा 0.60 एवं 390/3 रकबा 0.50 एकड़ की शिकायत की थी। गा्रमवासियों के शिकायत पर सीमांकन जांच कराये जाने पर उक्त भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 से लगी हुई 50 मीटर पर स्थित शासकीय भूमि पाई गयी, जबकि क्रेता जगदीश बंसल एवं विक्रेतागण द्वारा एन.एच. से 500 मीटर की दूरी पर भूमि होने का झूठा घोषणा पत्र दिया था । चूंकि मामला शासकीय भूमि तथा गांव के मरघट का था अतः सक्ती एस.डी.एम. इन्द्रजीत बर्मन ने उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी जिला कलेक्टर भारतीदासन के संज्ञान में लाई गयी और गहन छानबीन करने पर शासन को लाखो का चुना लगाने एवं झुठा घोषणा पत्र की बात सामने आई जिस पर तहसीलदार सक्ती द्वारा विशेष संज्ञान लेते हुए 13 दिन पूर्व क्रेता-विक्रेता के विरूध्द थाना सक्ती में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी । परंतु सक्ती पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी यह कहकर रोक दी गई थी कि उप पंजीयक कार्यालय से पहले मूल दस्तावेज जप्त किया जाना आवश्यक होगा।
सक्ती थाना निरीक्षक श्री टंडन द्वारा पहले उप पंजीयक श्रीमती एक्का को विभागीय पत्र प्रेषित कर मामले से संबंधित दस्तावेज जप्त कराने की बात लिखी गई थी जिस पर श्रीमती एक्का द्वारा जिला पंजीयक श्रीमती उषा साहू के द्वारा दिये गये निर्देश व नियम की जानकारी उपलब्ध करा दी गई, पश्चात् सक्ती थाना निरीक्षक श्री टंडन द्वारा 15 फरवरी को एक पत्र पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के माध्यम से कलेक्टर महोदय को पंजीयक कार्यालय से ओरिजनल दस्तावेज जप्ती करने हेतु आदेश प्रदाय करने संबंधी शासकीय पत्र प्रेषित किया । पत्र एस.पी. व कलेक्टर कार्यालय से 15 फरवरी की शाम को ही जिला पंजीयक कार्यालय पहुंच गया परंतु जिला पंजीयक श्रीमती साहू द्वारा उक्त तिथि को विलम्ब हो जाने का हवाला देते हुए अगले दिन कलेक्टर महोदय के समक्ष नोटशीट प्रस्तुत करने की बात कहीं । परंतु अगले दिन श्रीमती साहू बिना नोटशीट चलाये ही 16 फरवरी शुक्रवार को पामगढ़ व नवागढ़ का दौरा बताकर समुचे दिन जिला कार्यालय से बाहर रही तथा अगले दिन शनिवार, रविवार होने का लाभ स्टाम्प वेंडर जगदीश बसंल एवं 2 आरोपियों को मिल गया था. मुक्तिधाम संरक्षण समिति सक्ती मामले को लेकर लगातार सक्ती थाना निरीक्षक श्री टंडन, एस.डी.ओ.पी. अमित पटेल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीथू कमल, कलेक्टर एस.भारती दासन एवं जिला पंजीयक अधिकारी श्रीमती उषा साहू से सम्पर्क बनाये हुए थे, जिससे ग्राम डोंगियावासियों के जन सामान्य प्रयोजन की भूमि का जन सामान्य के उपयोग हेतु भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया जा सकें । अब क्योंकि इसमें से एक आरोपी जगदीश प्रसाद बंसल की गिरफ्तारी हो गई है इससे जोगिया ग्राम वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है
जगदीश बंसल के विरुद्ध और हो सकते हैं दर्जनों शिकायत
गलत तरीके से धन अर्जित करने वाले जगदीश प्रसाद बंसल के विरुद्ध और भी दर्जनों शिकायत होने का अंदेशा जताया जा रहा है बताया जाता है कि कि जगदीश बंसल के साथ कई लोगों का विवाद चल रहा है एवं जमीन संबंधी मामले में भी जगदीश बंसल के विरुद्ध शिकायत मुख्यमंत्री तक की गई है जहां इनके ऊपर और भी कई आरोप लगते रहे हैं ऐसे में यह कहा जा रहा है कि आने वाले समय में जगदीश बंसल से प्रताड़ित लोग इन के विरुद्ध और भी शिकायत करेंगे जिस पर भी कार्यवाही होने का अनुमान लगाया जा रहा है
गणमान्य नागरिकों की सूची में शामिल था नाम
विभिन्न आयोजनों में पैसा देकर मुख्य अतिथि बनने वाले जगदीश बंसल ने अखबार में अपना फोटो छपवा कर समाज सेवी का तमगा हासिल कर लिया था वही कुछ लोग जगदीश बंसल को गणमान्य नागरिकों की सूची में शामिल करने के लिए अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी वही अब 420 के मामले में जगदीश बंसल के आरोपी के रूप में गिरफ्तारी होने के बाद ऐसे लोग अब जगदीश बंसल से दूरी बनाने लगे हैं
भाजपा एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स की छवि कर रहा था खराब
जगदीश बंसल जहां चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने अपने धनबल का प्रयोग किया था वही उन्होंने शान और शोहरत के दम पर भाजपा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक सक्ती के पद पर विराजमान है वहीं अब चर्चा यह है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा भाजपा ऐसे लोगों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है जिसका इंतजार नागरिकों को रहेगा
राजनीतिक दलों की चुप्पी समझ से बाहर
सक्ती में मुक्तिधाम की जमीन पर अवैध कब्जा तथा डोंगिया में स्टांप ड्यूटी चोरी करने के आरोप में फंसे जगदीश बंसल के विरुद्ध जब मुक्तिधाम संरक्षण समिति एवं डोंगिया वासियों ने खुलकर शिकायत की थी वही ऐसे संवेदनशील मामले में राजनीतिक दलों की चुप्पी लोगों को समझ नहीं आई ज्ञात हो कि जहां इसका संबंध सत्ता पक्ष से था वही सत्ता पक्ष के दो घोर विरोधी राजनीतिक दल ने भी इस मामले में चुप्पी बनाए रखा