किसान का बेटा बना आईएफएस, सारंगढ़ क्षेत्र के छोटे से गांव नवरंगपुर का रहने वाला है दिनेश
रायगढ़। रायगढ़ जिला के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नावाडीह नवरंगपुर निवासी दिनेश पटेल को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा (आई एफ एस) में शानदार सफलता हासिल हुई है ।
छोटे से गांव जो राजस्व रिकार्ड में तामंनडीह के नाम से है नावाडीह (सारंगढ़) के कृषक बाबूलाल पटेल एवं गृहणी श्रीमती विमला पटेल के प्रतिभा सम्पन्न पुत्र दिनेश पटेल की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला में हुई। हायर सेकेंडरी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास कर आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिग में स्नातक होने के बाद ही प्रतियोगी परीक्षा की ओर इनका रुझान हुआ और वे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जुट गए।
संघ लोक सेवा आयोग 2017 की परीक्षा में आल इंडिया में 96 रेंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला के चयनित होने वाले प्रथम प्रतियोगी के रूप में गौरवान्वित हुए है । इससे पहले वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी ) की परीक्षा में जेल अधीक्षक , सहायक वन संरक्षक ( एसीएफ प्रतियोगी परीक्षा में 6वां रेंक) पद पर भी चयनित हो चुके हैं ।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं । उनकी इस सफलता पर आईएएस चंद्रकांत वर्मा ने बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी है। वहीं दिनेश की उपलब्धि पर मित्र लक्ष्मीनारायण पटेल, ईश्वर पटेल , हलधर पटेल इंजीनियर , प्रमोद पटेल नायब तहसीलदार ,मौसी धनमती भोजराम पटेल एवं उसके परिजनों के साथ समस्त अघरिया समाज में हर्ष व्याप्त है ।
अध्यनकाल से ही प्रतिभावान रहे दिनेश पटेल ने बताया कि वह हमेशा ही अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित होकर समर्पित भाव से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। इसके लिए लिए वे नियमित व समयबद्ध पढ़ाई के साथ साथ साक्षात्कार के लिए विशेषग्यों के मार्गदर्शन में विशेष तैयारी किए । अपनी सफलता के लिए कड़ी मेहनत व सकारात्मक सोच तथा ऊँचे विचार के साथ माता-पिता के आशीर्वाद ईश्वर की कृपा और इन सबके साथ मित्रो का संबल आधार रहा है।
अभी भी है लक्ष्य में आई ए एस- दिनेश
आईएफएस में शीर्ष रेंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ से चयनित होने वाले दिनेश ने पत्रकार शिक्षक व अपने मौसा भोजराम पटेल से चर्चा करते हुए बताया कि अभी भी उसका अंतिम लक्ष्य आईएएस में सफलता हासिल करना है । चूंकि संघ लोक सेवा आयोग की ही परीक्षा है अतः उसे पूरा विश्वास है कि वह जरूर सफल होगा ।
विशुद्ध कृषक परिवार से है दिनेश पटेल
ग्राम नावाडीह (नौरंगपुर) निवासी कृषक स्व.केशव प्रसाद पटेल के ज्येष्ठ पुत्र बाबूलाल पटेल बहु विमला पटेल (ग्राम देवगांव सरिया की बेटी )के पुत्र दिनेश की उपलब्धि से परिवार में उत्साह का माहौल है । दिनेश बड़े पिताजी श्याम पटेल चाचा कन्हैया पटेल सहित छोटी बहन छाया ने अपने लाड़ले की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे परिवार का गौरव बताया है ।