भरारी में नवधा रामायण का आयोजन
बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरारी में सूर्यवंशी समाज व ग्रामवासियों द्वारा नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है।नवधा में पहुंचे कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि प्रभु श्रीराम इतने भक्त वत्सल है, इतने करुणा के सागर है कि वे अहेतु अर्थात बिना कारण के नही कृपा करते है। मैं भरारी और आयोजक सूर्यवंशी समाज का वंदन करता हूं, अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने उपेक्षागत व्यवहार से रुष्ट होकर अपने धर्म से पलायन ना करके ऐसे धार्मिक आयोजन कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर आयोजन समिति ने त्रिलोक श्रीवास का स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल से स्वागत किया। इस अवसर पर जनक भारती, अशोक सूर्य, धनंजय सूर्य, चंद्रप्रकाश केशरवानी, कैलाश कस्तूरिया, अखैबर, गंगा राम सूर्य, गया राम, रामचरण, राजेश सिंह, सूरज सूर्या सहित तीन हजार से ज्यादा ग्रामवासी और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।