
दंतेवाड़ा /आज मरवाही विधायक अमित जोगी गीदम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए।हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनसैलाब ने अमित जोगी का स्वागत किया और जगह कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर स्वागत किया।अमित ने दंतेवाड़ा क्षेत्र की समस्याओं की आवाज को बुलंद करने के साथ ही सोई हुई रमन सरकार को जगाने के लिए हजारों की संख्या में गीदम में एकत्रित हुए लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
अमित ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में लगभग ढाई सौ करोड़ खनिज निधि राशि मिलती है पर दुर्भाग्य की बात है कि उस राशि का उपयोग यहां की जनता की भलाई के लिए नहीं होता।इस पैसे का 90 परसेंट उपयोग बिल्डिंग और सड़क बनाने में किया जाता है,पर दंतेवाड़ा मैं स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर कोई खर्च नहीं किया जाता।यहां ज्यादा लोहा होने के कारण यहां का 80 परसेंट पानी पीने लायक नहीं और उस जहरीले पानी को पीकर लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है,पर यह भाजपा सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ मजाक कर रही है।यहां अस्पताल का बिल्डिंग बना दिया गया पर 80 परसेंट डॉक्टर के पद रिक्त हैं ।यह सरकार सिर्फ ठेकेदारों को फायदा के लिए बिल्डिंग बनाने का काम करती है।स्कूल और अस्पताल की बिल्डिंग बना दिया पर वहां ना डॉक्टर है ना नर्स है न शिक्षक है।खनिज निधि का फैसला अब आप लोग यहां की जनता करेगी,न कि रायपुर में बैठे हुए अधिकारी।हमने नई पार्टी इसीलिए बनाई है कि बस्तर के फैसले बस्तर के लोग करेंगे ना कि दिल्ली में बैठे हुए नेता।यहां की बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में नौकरियां बस्तर के लोगों को देनी पड़ेगी न कि बाहरी लोगो को।पानी हमारा कोयला हमारा लोहा हमारा और नौकरी हैदराबाद में बैठकर बाहर के लोगों को,अब ये बस्तर की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी।यहां की इंद्रावती में पहले बहुत पानी था अब 4 सालों में 25% पानी कम हो गया और 8 साल बाद पूरी नदी सूख जाएगी।हमारी नदी का पानी उड़ीसा और तेलंगाना राज्य उपयोग करेंगे,और हम बस्तर वासी नहीं कर पाएंगे।अब बस्तर के पानी और नोकरी पर पहला अधिकार बस्तर के लोगों का होगा।इसीलिए जोगी जी ने बस्तर के अधिकारों की लड़ाई के लिए नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बनाई है।हमारी पार्टी का आलाकमान छत्तीसगढ़ की जनता होगी,न कि दिल्ली में बैठे हुए नेता।यहां गीदम में लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं भाजपा की सरकार गरीबों के आंसु बहाकर विकास करना चाह रही है।‘ऐसा विकास नहीं चलेगा रमन सरकार किसान विरोधी युवा विरोधी महिला विरोधी सरकार है।आज भाजपा का दिया हुआ घोषणा पत्र घोटाला पत्र बन गया है,रोज नए नए घोटाले हो रहे हैं।बस्तर बदलेगा जोगी जी की सरकार बनने पर जोगी जी ने कहा है कि सरकार का उपमुख्यमंत्री बस्तर से होगा और बस्तर का विकास होगा। आज के कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी कोंडल राव ,ज़िलाध्यक्ष बबलू सिद्धकी ,विधानसभा प्रभारी अरविंद लाल ,महिला अध्यक्ष जया कश्यप, जनपद सदस्य गंगू कश्यप ,मनिराम,विकास देवांगन ,लोकेंद्र ठाकुर ,गौरव गुप्ता ,मोदी कुमार ,सुखराम ,बबलू तोमर ,परदेसी ,राजन सिंह ,सिद्धार्थ सिंह , भवानी ,प्रकाश वर्मा ,कमल पटेल सहित दंतेवाड़ा विधानसभा के सभी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।