बिलासपुर। किसानों के मुद्दे और कई मांगों को लेकर 27 जनवरी से महासमुंद से निकली प्रदेश किसान संगठन की एक बड़ी रैली रायपुर, रायगढ़ व जांजगीर होते हुए मंगलवार को बिलासपुर पहुंची। रैली के दौरान किसान संगठन ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही सरकार के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही।
रैली का स्वागत जनता कांग्रेस के नेताओं ने राजीव गांधी चौक में किया। रैली की अगुवाई कर रहे समाजसेवी राधेश्याम शर्मा, प्रदेश किसान संगठन के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद साहू और रामगुलाम ठाकुर ने बताया कि रैली में प्रदेश के सभी जिलों के किसान शामिल है । यह रैली 27 जनवरी को महासमुंद से निकली है। इसके पहले महासमुंद के किसानों ने 9 दिनों तक सत्याग्रह आंदोलन किया। लेकिन शासन – प्रशासन ने आंदोलन को दबा दिया। प्रदेश किसान संगठन ने फैसला किया कि महासमुंद से निकलकर विशाल रैली की शक्ल में हम लोग हाईकोर्ट जाएंगे और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ याचिका दायर करेंगे ।उनको बताएंगे कि पिछली बार सरकार बनाने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जो वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को प्रदेश में लागू किया जाना भी है। राधेश्याम शर्मा और किसान संगठन के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद साहू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार सरकार बनाने से पहले अपने मेनिफेस्टो में यह वादा किया है कि प्रदेश के सभी किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए और अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा । इसके अलावा स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को सरकार बनते ही लागू कर दिया जाएगा ।
बावजूद इसके चुनाव नजदीक है लेकिन आज तक भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपने पुराने वादे को लागू नहीं किया है। रैली में शामिल किसान नेताओं ने बताया कि किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। फसल बीमा में घोटाला हुआ है। लोग पलायन के लिए मजबूर है। ऐसी सूरत में जब सरकार किसानों की आवाज नहीं सुनती हो हाईकोर्ट ही एक रास्ता बच जाता है। हमें खुशी है कि यह रैली चाहे जहां से निकली , किसान ही नहीं बल्कि आम जनता ने भी भव्य स्वागत किया।उन्होंने कहा कि हम लोग हाईकोर्ट पहुंचकर याचिका दायर करेंगे। राजीव गांधी चौक पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं ने इस रैली का स्वागत किया। स्वागत करने के दौरान बृजेश साहू , ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी , संतोष दुबे , शहजादी कुरैशी, जीतू ठाकुर समेत सैकड़ों जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ता मौजूद थे।