बिलासपुर। गाय चराने के विवाद पर गाय चरा रहे किसान की एक ग्रामीण ने डंडे से पिटाई कर दी।
पुलिस के अनुसार, गांव के ही ब्रिजगंगा प्रयास रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोडी बृज आज सुबह गांव के अमृत यादव, देव कुमार यादव के साथ अपनी अपनी गाय भैस को लेकर चराने के लिए ताला खार गया था। ताला खार में गंगा प्रसाद साहू के खाली खेत में तीनों लोंग चरा रहे थे कि करीबन 12.30 बजे गंगा प्रसाद साहू गालियां देते हुये आया बोलने लगा कि तुम लोग मेरे खेत में लगे सरसों को चरा दे रहे हो।उसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते अपने उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से उसे गंभीर चोटें आयी है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी गंगा प्रसाद साहू के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।