रायपुर। प्रदेश में आदिवासियों का मुद्दा उठने के बाद कांग्रेस ने इसे हाथोंहाथ लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने आदिवासियों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की सरकार बनने पर जोर दिया। पुनिया का आज से फिर छत्तीसगढ़ में 6 दिवसीय दौरा शुरू हो गया है।
पुनिया आज शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने पुनिया का जोरदार स्वागत किया। रायपुर पहुंचने पर पुनिया ने अदिवासियों की सभी मांगों का समर्थन किया है। पुनिया का कहना है कि प्रदेश के मूलनिवासियों की सरकार बननी चाहिए, क्योकि छत्तीसगढ़ आदिवासियों का गढ़ है और ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार में उनका प्रतिनिधित्व ज्यादा ही होगा. गिरोधपुरी दौरे पर कहा कि ये आस्था से जुड़ा प्रश्न है वे अनेक बार वहां जाएंगे.
वही जब पुनिया से राजनांदगांव प्रत्याशी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि समय आने पर प्रत्याशी तय होगा। जो प्रत्याशी होगा वो जीतने वाला होगा। साथ ही झीरम आयोग का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर पुनिया ने कहा कि झीरम नक्सली हमले पर सरकार ने गंभीरता नही दिखाई। विधानसभा ने सीबीआई जांच प्रस्ताव पास किया लेकिन सरकार ने जांच नही कराई।
आपको बाते कि पुनिया अपने छ: दिवसीय प्रवास के दौरान गिरौदपुरी धाम में दर्शन करेंगे और गिरौदपुरी मेले में भी भाग लेंगे. साथ ही हसदेव जनयात्रा के समापन कार्यक्रम में 24 फरवरी को वे केरा (देवरी) (शिवरीनारायण) जायेंगे. इसके अलावा पुनिया पंचायती राज संगठन, किसान कांग्रेस, असंगठित मजदूर कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राजनांदगांव जाकर जोन-सेक्टर-बूथ कमेटी की स्थिति की पुनिया समीक्षा करेंगे.