बिलासपुर । किसान, आदिवासी सहित करीब सात मांगों को लेकर आज कांग्रेस ने कलेक्टोरेट का घेराव किया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। चुनाव के पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए कांग्रेस ने 19 फरवरी का दिन पूरे राज्य में इस तरह सभी स्थानों पर कलेक्टोरेट का घेराव करने की योजना बनाई थी। आज सोमवार को प्रदेशभर के सभी कलेक्टोरेट का घेराव किया गया।
बिलासपुर में हुए घेराव में रामदयाल उइके , प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव,ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर के साथ कांग्रेसी मौजूद थे। कांग्रेसियों का काफिला कांग्रेस भवन से निकला और नेहरू चौक के सामने से होते हुए कलेक्टोरेट पहुँचा था। घेराव के मद्देनजर प्रशासन ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। कलेक्टोरेट जाने वाले रास्ते को बैरीकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया था। जब मुख्य गेट पर कांग्रेसी पहुँचे तो उन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान के बीच झूमा-झटकी भी हुई। इसके बाद कलेक्टर की अनुपस्थिति पर अतिरिक्त कलेक्टर कुंजाम को ने ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में असफल रही है केवल रिकार्ड में सरकार चल रही है । जनता,किसान,मजदूर ,गरीब को जीना दूभर है,सरकार की गलत नीतिओ के चलते किसान कर्ज में डूबता चला जा रहा है ,आत्महत्या करने के लिये मजबूर है।सरकार फसल बीमा के नाम पर जबरिया बीमा कर रही है ,पर उसका लाभ नही मिल पा रहा है,। कांग्रेस ने सूखा राहत की क्षतिपूर्ति,मुआवजा,ओला वृष्टि में रवि फसल की क्षति का आकलन कर तत्काल मुआवजा दी जाए,किसानों का पूर्णता कर्ज़ माफ् किया जाए ,मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को रोजगार सुनिश्चित किया जाय ,मनरेगा के पूर्व में लंबित मजदूरी को दिया जाए,साथ सरकार द्वारा घोषित बोनस को शीघ्र किसानों को दिया जाए ।
इस दौरान प्रदेश सचिव महेश दुबे,पंकज सिंह,रामशरण यादव,आशीष सिंह,विजय पांडेय,भुवनेश्वर यादव,अशोक अग्रवाल,शेख गफ्फार,कृष्ण कुमार यादव,प्रभारी राजेन्द्र चावला,देवेंद्र सिंह,सम्भागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय,रविन्द्र सिंह,माया रानी,आशा सिंह,,अनिता लवहतरे,सीमा।पांडेय,अफरोज खान,मंजू त्रिपाठी,सीमा सोनी,तैय्यब हुसैन,विनोद साहू,विनोद दीवकर,वीरेंद्र शर्मा,शिव बालक कौशिक,सुभाष ठाकुर,राजेश पांडेय,शिवा मिश्रा,प्रमोद नायक,ऋषि पांडेय,शैलेन्द्र जायसवाल,जसबीर गुम्बर,सुबोध केसरी,शांति उपाध्याय,अखिलेश बाजपाई ,रमा शंकर बघेल,मुकिन कुरैशी,दुबे सिंह कश्यप, जगदीश कौशिक,निर्मल मानिकपुरी,अखिलेश श्रीवास,कामत यादव,रामचरन ,सावित्री सोनी,रीता मजूमदार,अमीन मुगल,नवीन दुबे,शैलेन्द्र मिश्र, धर्मेन्द्र शुक्ला,जितेंद्र पांडेय,कविता पांडेय,बबिता दुबे,अजय पन्त,अब्राउनिशा,शंकर दास,परमेश्वर यादव,झगर राम सूर्यवंशी,तरु तिवारी,दीपांशु श्रीवास्तव,उमेश मौर्य,गोवर्धन श्रीवास्तव,अशरफ वनक,संजय भास्कर,आशिक ज़वेद,मोह हफ़ीज़,नीरज सोनी,रानू देवांगन,ननकीराम पटेल,प्रतिभा सहारे, हरीश केलकर,प्रेमदास,मंजुला पाटले, अंजू सोनी,अज़रा खान,शहजादा खान,अरविंद लहरिया,मनोज कुरे,दिवाकर दुबे,पुष्पराज,अर्जुन जांगरे,दिलीप कुमार,मुद्रिका कौशिकअनिल केलकर,मोहित,विष्णु कौशल,अजय साहू,राजू सूर्यवंशी,अशोक सूर्यवंशी,लक्की यादव,मुन्ना श्रीवास,प्रखर सोनी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।