राजस्थान। ब्यावर शहर में शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में 9 ओर शव मिलने से मृतकों की संख्या बढक़र 18 हो गई है। पुलिस उप अधीक्षक चूल सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने का कार्य रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और सेना की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई है। हादसे के बाद ध्वस्त हुए मकानों के मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक करीब आधा दर्जन लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है जिनके मलबे में दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
हादसे में घायल हुए करीब एक दर्जन लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ब्यावर शहर में शादी समारोह में गैस का सिलेंडर फट गया था। इस हादसे से दो भवन क्षतिग्रस्त होकर गिर गए थे। राज्य सरकार की ओर से हादसे में मृत लोगों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को एक एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा के साथ ही ध्वस्त हुए मकानों का आंकलन कराकर सहायता देने की घोषणा की है।