रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निर्देशानुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय विभाग प्रत्येक माह रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन करेगी।
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष सुनंद विश्वास के नेतृत्व में रायपुर स्थित सागौन बंगले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुये अजीत जोगी ने कहा कि मेरा राजनीति का प्रथम उद्देश्य ही प्रदेश में रचनात्मक कार्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों की हरसंभव मदद करना है। रक्तदान एक महादान है। इस रक्तदान के द्वारा हम अनेकों लोगों का जीवन बचा सकते हैं। नगरीय निकाय विभाग ने एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। भविष्य में भी इसे प्रति माह करें ताकि समाज की एक बेहतर सेवा हो सके।
प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि आज इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और पार्टी अध्यक्ष के निर्देशानुसार यह शिविर प्रत्येक माह आयोजित किया जायेगा ताकि समाज के उन गरीब वर्ग एवं अकस्मात दुर्घटना के शिकार हुये लोगों को मदद की जा सके।
आज के इस रक्तदान शिविर में नगरीय निकाय विभाग के अध्यक्ष सुनंद विश्वास, प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे, राहिल राऊफी, पप्पू अली, बंटी पवार, इस्माईल अहमद, पी.के. सरावगी, संतोष चन्द्राकर, नईम अंसारी जोहरी, सलीम भाई, दीपक बंजारे, रेहान शेख सहित सैकड़ों लोगों ने आज रक्तदान किया।