रायगढ़/ वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रश्मि गौतम के मार्गदर्शन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधकके.सी.स्वाईन के नेतृत्व में रायगढ स्टेशन में किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट यात्रियों की घेराबंदी कर उन पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। रायगढ़ से गुजरने वाली 30 गाड़ियों में यह अभियान चला।
इस अभियान में बिना टिकट के 116 मामलों से 49965 रूपये, अनियमित टिकट के 130 मामलों से 49055 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 309 मामलों से 29225 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 7 मामलों से 530 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 5 मामलों से 500 रूपयेेे सहित कुल 567 मामलों से 129275 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, टीटीई तथा आरपीएफ स्टाफ भी शामिल रहे।