बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी. दयानंद ने दंडित बंदी गंगाराम यादव की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच का आदेश जारी किया है। उक्त दंडाधिकारी जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के.एस. पैकरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सूचित किया गया है कि उक्त बंदी की मृत्यु के संबंध में किसी को जो भी जानकारी हो तो वे जल्द ही सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बंदी गंगाराम पिता भुलन यादव , जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बोकरेल निवासी की गत 16 दिसंबर 2017 को दोपहर में अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा 17 फरवरी को एक आदेश जारी कर दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई?