बिलासपुर । कार्यकारी अध्यक्ष और जिला के प्रभारी राम दयाल उइके 19 फरवरी को सुबह 10बजे कांग्रेस भवन में जिला शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे और जोन कमेटी,सेक्टर कमेटी और बूथ कमेटी की गठन का समीक्षा करेंगे । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने दी।
ऋषि पांडेय का कहना है कि किसान सरकार की अनदेखी से परेशान हैं। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 19 फरवरी को कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
ऋषि पांडेय ने बताया कि किसान परेशान हैं और सरकार उनकी मांगो को अनदेखा कर रही है। आज छत्तीसगढ़ के किसान का जबरदस्ती फसल बीमा करना और उन्हें बीमा के नाम पर चंद पैसा देना,सूखा से पीड़ित किसान को राहत के मुआवजा न देना,ओला से हजारों एकड़ रबी फसल बर्बाद हो गई ,किसानों के सामने विकट और चिंतनीय स्थिति है ,मनरेगा में काम नही है और जो पहले काम किये है वे मजदूर मजदूरी के लिए भटक रहे है । समर्थन मूल्य और बोनस का अंतर अभी तक किसानों को नही मिला है । इन सभी मुद्दों को लेकर को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव 19 फरवरी को किया जाएगा।
शहर प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार राम दयाल उइके की उपस्थित में घेराव किया जाएगा। साथ ही सांसद, पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,निर्वाचित जन प्रतिनिधि,प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला व शहर कांग्रेस कमेटी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी,महिला कांग्रेस ,सेवा दल,युवा कांग्रेस,किसान कांग्रेस,के पदाधिकारी ,पार्षद दल,एन एस यू आई आदि कलेक्टर के सामने किसानों की मांगों को रखेंगे।
पांडेय ने बताया कि दोपहर 2. बजे से पांच वार्डो में जाकर बूथ कमेटी,सेक्टर कमेटी के सदस्यों से मिलकर कमेटियों एवम वार्ड की वर्तमान राजनीति पर चर्चा करेंगे और उन्हें अपना सुझाव भी देंगे ।