
बिलासपुर/ शिक्षा कर्मियों की हड़ताल बिना शर्त वापस लेने पर सरकार द्वारा हड़ताल की अवधि20 नवंबर से 4 दिसंबर का वेतन देने सम्बन्धी आदेश12 दिसंबर को ही दे दिया गया था।लेकिन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पत्र जारी नहीं करने के कारण 14हजार शिक्षा कर्मियों को ग्यारह दिन बाद भी वेतन नहीं मिल पाया है।शिक्षा कर्मी संघ के संचालक संजय ने बताया कि शासन ने हड़ताल अवधि के दौरान की गई कार्यवाही को शून्य घोषित कर दिया था और इस अवधि का वेतन देने आदेश दिए थे इसलिए नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव और संचालक को एक स्मरण पत्र लिखा गया है और अनुरोध किया गया है कि शासन की मंशानुसार पत्र जारी कर शिक्षा कर्मियों को हड़ताल अवधि का वेतन दिलाया जाये।