बिलासपुर। वन विभाग कोटा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी शैलेश कुमार बघेल को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर सीसीआफ कार्यालय अटैच किया गया है। डीएफओ साहू की ओर से यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल कोटा में बेलगहना वनपरिक्षेत्राधिकारी अरुण घाटगे को प्रभार दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ समय से वनपरिक्षेत्र अधिकारी शैलेश कुमार बघेल की लगातार शिकायतें मिल रही थी । मंगलवार 13 फरवरी को डीएफओ की ओर से उन्हें कोटा से रिलीव करने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।