बिलासपुर। केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में यही मंशा थी कि गांव-गांव में बाहर शौच प्रथा को खत्म कर एक स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सके, लेकिन बिल्हा ब्लॉक के कागजी आंकड़ों के हिसाब से ब्लॉक के शौच मुक्त गांव धमनी पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नजर डाली तो उसकी तस्वीर जस्ट उल्टी निकली ।आप पार्टी बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग की बात मानें तो ग्राम धमनी में ओडीएफ हो जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। गांव के कई हितग्राहियों के शौचालयों में सीट नहीं लगी है, गड्ढे में ढक्कन नहीं लगे हैं। इस कारण ग्रामीण ओडीएफ घोषित हो जाने के बाद भी खुले में शौच जा रहे हैं। इस गांव को खुले में शौच मुक्त ग्राम बताया जा रहा है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। पंचायत में कई ऐसे घर है जहां आज भी परिवार बाहर शौच करने मजबूर हैं। कई ऐसे शौचालय के निर्माण के कार्य आज भी अधूरे पड़े है, जिससे ब्लॉक का शौचालय निर्माण का कार्य पिछड़ा है।
जसबीर सिंग ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में 50 प्रतिशत शौचालय निर्माण का काम भी पूरा नहीं हुआ है और फर्जी तरीके से इसे ओडीएफ घोषित करा दिया गया।
जसबीर ने सरपंच, सचिव की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि धमनी गाँव में शौचालय या तो अपूर्ण है या फिर अभी तक पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण का काम शुरू ही नहीं कराया गया है ।