दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अंकित सक्सेना की शोक सभा गए। वहां सीएम केजरीवाल ने हर मुमकिन मदद करने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा, ‘जब भी आपको जरूरत हो, मेरे पास आने में संकोच नहीं करें। मैं आपके साथ निजी तौर पर संपर्क में रहूंगा।’ लेकिन वहीं जब अंकित सक्सेना के पिता ने उनसे मुआवजे की मांग की तो केजरीवाल सभा से उठ के चले गए। इसके बाद अंकित के पिता यशपाल सक्सेना ने कहा है ‘केजरीवाल हमारे साथ गेम न खेलें। ‘

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने इससे संबधित वीडियो ट्वीट किया है। जिसमे यह साफ-साफ देखा जा सकता है कैसे सीएम उठ के जा रहें हैं। कपिल मिश्रा ने इस वीडियो के जरिए केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि सीएम ने धर्म के आधार पर फैसला लेते हैं। कपिल मिश्रा ने लिखा है कि जब एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान और एनआईए अफसर तंजील अहमद की मौत हुई तब उनके के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया था। तो अब अंकित के घरवालों ने जब मुआवजे की बात की तो वह मौके से उठकर चल दिए।

किसी के जवान बेटे की शोकसभा से उठकर चले जाना के पिता बुलाते रह गए

शोकसभा से ऐसे जाना अपमान करने के समान, आपत्तिजनक

“धर्म” देखकर मुआवजे की कीमत लगाते है केजरीवाल जी https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/963077159140184064 

बता दें कि एक फरवरी को दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंकित की मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घरवालों ने की है। पुलिस ने 2 फरवरी को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह अंकित से प्यार करती थी और अब उसे भी अपने परिजनों से जान का खतरा है।

source-google