हनुमंत राव ने कहा है कि वह मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे
अपने विवादित बयान को लेकर पहले ही कांग्रेस से निलंबित कर दिए गए वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को अब पार्टी से ही बाहर निकालने के स्वर तेज हो रहे हैं। दरअसल कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव ने भारत-पाक वार्ता पर दिए विवादित बयान के बाद कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेसी नेता वी हनुमंत राव ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मणिशंकर अय्यर को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है।
इस मामले में हनुमंत राव ने कहा है कि वह मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे। बता दें कि इससे पहले मणिशंकर अय्यर ने ‘पाकिस्तान प्रेम’ को लेकर अपने बयान में कहा, मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं वैसे ही जैसे मैं भारत से प्यार करता हूं। भारत को भी अपने पड़ोसी से प्यार करना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान बातचीत के रास्ते खोलकर रखना चाहता है इसपर उन्हें गर्व भी है, लेकिन भारत सरकार ऐसा नहीं कर रही जिसका उन्हें दुख है। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तानी ऑडियंस ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
बता दें कि तीन बार सांसद रह चुके मणिशंकर अय्यर ने इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। अय्यर ने कहा था, ‘मोदी नीच किस्म के आदमी हैं, जिन्हें सभ्यता नहीं है।’ जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। वहीं 2014 के चुनावों के दौरान अय्यर ने बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘चाय वाला’ कह कर संबोधित किया था।
source-(L.M.)