इन दिनों हर कोई अपने वॉट्सएप में Whatsapp Payment Feature को देखने के लिए कोशिश कर रहे है। वॉट्सएप पेमेंट फीचर का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। भारतीय यूजर्स के लिए इसे लाइव भी कर दिया गया है।
लेकिन सभी यूजर के फोन में अभी यह लाइव नहीं हुआ है। कई वॉटसएप यूजर्स को व्हाट्सएप यूपीआई फीचर का अपडेट मिल चुका है तो कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी तक यह फीचर नहीं मिल पाया है।
कई यूजर्स को वॉट्सएप बीटा पर यह अपडेट मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब Whatsapp Payment Feature जब पूरी तरह से लाइव हो जाएगा, तब इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
ऐसे पाएं whatsapp payment feature– जिन यूजर्स को पेमेंट फीचर नहीं मिला है उन्हें ऐसे दोस्तों के संपर्क करना होगा जिसे यूपीआई पेमेंट अपडेट मिल चुका है। इसके बाद वह यूजर आपके अकाउंट पर पैसे भेजेगा। जब वह पेमेंट करेगा तो उसके पास एक पॉप अप मैसेज आएगा कि दूसरे यूजर के पास यह फीचर नहीं है। इसके बाद आपको अपनी एप को दोबारा री लॉन्च करनी होगी। अब आपकी एप में पेमेंट फीचर लाइव हो जाएगा।